पुरोला गौशाला मैं लगी आग 6 मवेशियों की जलकर मौत।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। प्रखंड पुरोला के ठडूंगा गांव मैं गौशाला मैं अचानक आग लग गई जिससे गाय ,बैयल सहित 6 मवेशियों की जलकर मौत होने की सूचना। घटना शनिवार देर सायं सात बजे की हैं जब गांव मैं लकडी से बने छानि मैं अचानक आग लग गई आग ने इतना विकराल रूप लिया की देखते देखते छान पूरी जल कर राख हो गई। शनिवार को देर सांय लगभग 7.30 बजे तहसील पुरोला अन्तर्गत ग्राम ठंडूग में सरदार सिंह पुत्र हरि सिंह के गोशाला में आग लगी हैं। उक्त आग बुझाने पुलिस, फायर सर्विस, पुरोला ककी टीम घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य आपदा उपकरणों के साथ रवाना हुये। उपजिलाधिकारी पुरोला मौके पर मौजूद थे। उक्त टीमो द्वारा आग पर काबू पा लिया गया हैं। गोशाला में 01 भैंस, 02 बेल, 01 गाय, 02 बछड़े जलने से घटना स्थल पर मृत्यु हुई हैं। मानव हानि नही हुई हैं। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया राजस्व टीम द्वारा जाँच की जा रही हैं।