पुरोला: जिला प्रशासन व छुटभैये नेता बैकफुट पर ,22 दिन बाद उपजिलाधिकारी के लिखित आदेश से खुला अल्ट्रासाउंड मशीन ।।::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी, 22 फरवरी । आखिर 22 दिन बाद सरकार एवं जिला प्रशासन बैकफुट पर आई गई । शनिवार को उपजिलाधिकारी पुरोला के बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर मशीन को तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए हैं । बता दे कि
यमुनाघाटी के तीन विकासखंडों मे ं अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पुरोला बीएल जुवांंठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 31 जनवरी को अल्ट्रासाउंड मशीन की सौगात दी थी। लेकिन श्रेय लेने के चक्कर मैं छुटभैये नेताओं ने सत्ता के दम पर पुरोला मैं अल्ट्रासाउंड मशीन बन्द करवा दी ओर लोगों को भारी समस्यों का सामना करना पड रहा था ।
अल्ट्रासाउंड मशीन बंद करने के बाद पुरोला के प्रकाश डबराल 25 फरवरी से भूख हड़ताल बैठने के चेतावनी का ज्ञापन जिलाधिकारी उत्तरकाशी को प्रेषित कर अल्ट्रासाउंड मशीन को 1 हफ्ते के भीतर चालू करने का किया तो आंदोलन व भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन एवं छुटभैये नेता पूरे तरह से बैकफुट पर है।
अल्ट्रासाउंड मशीन न होने की बजह से कई गर्भवतियां मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि
पुरोला में नेताओं की बेशर्मी का आलम ये है कि खुद का ओर परिवार का इलाज देहरादून करवाते ओर गरीब लोग कहा जाय।
बता दे कि पुरोला मैं बीते वषों नवक्रान्ति ने लगातार भूख हड़ताल व धरने प्रदर्शन के बाद भी जब सरकार नही जागी तब दीपक बिजल्वाण जो कि तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य व डीपीसी मेम्बर थे ।
श्री बिजल्वाण ने नवक्रान्ति को आश्वासन दिया था कि मैं जिला प्लान से इस मशीन को लगा दूगा ।
क्या कहते हैं अधिकारी।।
पुरोला मैं अल्ट्रासाउंड मशीन सुचारू रूप से करने के लिए उपजिलाधिकारी पुरोला का आदेश से प्राप्त हो गया। मशीन को सुचारू कर दिया गया है।
डीपी जोशी
मुख्य चिकित्साधिकारी ,उत्तरकाशी।
लम्बे संघर्ष के बाद मिली थी अल्ट्रासाउंड मशीन ।।
यमुनाघाटी के नौगांव, पुरोला, मोरी तीन विकास खंडों मैं अल्ट्रासाउंड मशीन के न होने से लोगों को भारी समस्यों का सामना करना पड रहा था । खाशकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करने के लिए 130 किलोमीटर देहरादून के चक्कर काटने पड़ते थे। इन परेशानियों को लेकर नवक्रान्ति संगठन ने पुरोला में बीते वषों एक अभियान चलाया और जन जागृति उत्पन्न की इस जनजागृति के बाद तत्कालीन राज्य सभा, सांसद, विधायक, क्षेत्र पंचायत प्रमुख ,अध्यक्ष जिला पंचायत नगरपालिकाओ के चेयरमैन को नहीं सुजा कि अल्ट्रासाउंड मशीन लगाये अकेेेले जिला पंचायत सदस्य दीपक बिजलवाण ने अपने दम पर लोगों को मशीन की सौगात दी थी। जिससे छुटभैये नेता पचा नहीं पा रहे है।