राडी मैं बर्फ मैं फिसली बस , बाल बाल बचे दजर्नों यात्री।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी।बीते मंगलवार को जिले मैं हुऐ बर्फबारी से सड़कों पर अभी भी खतरा बना हैं। रविवार को बड़कोट से उत्तरकाशी अंखियों से खचाखच भरी बस राड़ी टॉप से पहले बर्फ में फिसल गई गनीमत रही कि बस सड़क से बाहर नहीं गई और सभी यात्री सुरक्षित रहें ,लेकिन बस जरूर फंस गई है जिससे nh94 यातायात के लिए बंद हो गया है और दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।।