शिक्षिका की  अनूठी मिसाल किताबी ज्ञान के साथ दे रही  वायु व जल प्रदूषण का ज्ञान ।। रा. क. उ. प्रा. वि. ,चिनाखोली मैं तैनात है शिक्षिका सावित्री उनियाल  ।।

 

 की  अनूठी मिसाल किताबी ज्ञान के साथ दे रही  वायु व जल प्रदूषण का ज्ञान ।।

रा. क. उ. प्रा. वि. ,चिनाखोली मैं

तैनात
शिक्षिका की  अनूठी मिसाल किताबी ज्ञान के साथ दे रही  वायु व जल प्रदूषण का ज्ञान ।।

 

रा. क. उ. प्रा. वि. ,चिनाखोली मैं

तैनात है शिक्षिका सावित्री उनियाल  ।।

है शिक्षिका  सावित्री उनियाल  ।।


 

 

उत्तरकाशी 5 फरवरी।  सरकारी विद्यालयों की बदहाली के चलते  भले लोगों का मोहभंग हो रहा हो ,  लेकिन  उत्तरकाशी जिले में एसे  शिक्षकों कि भी कमी नहीं जो शिक्षा के क्षेत्र मैं  एक अनूठी मिसाल पेश कर  छात्रों का भविष्य संवार रहे हैं। ऐसा ही      विद्यालय  प्रखंड डुंडा का राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक  चिनाखोली जहां कि शिक्षिका सावित्री उनियाल  छात्र-छात्राओं को 

 वायु व जल प्रदूषण का पाठ को जल स्रोत के पास( कक्षा से बाहर लेजाकर )लेजाकर प्रदूषण को छात्रों को दिखाकर पाठ को पढ़ा कर उस जल स्रोत के आस पास की साफ सफाई में छात्रों के साथ जुड़कर स्वच्छता  व पर्यावरण संरक्षण का संदेश ग्रामीणों को दे रहे हैं ताकि छात्रों को किताबी ज्ञान  नहीं  बल्कि धरातलीय जानकारियां प्राप्त हो और  सब का योगदान पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हो। 

   शिक्षिका सावित्री उनियाल विज्ञान शिक्षका है । जो छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों को भी वहां के प्राकृतिक जल स्रोतों वन पर्यावरण  सुरक्षा का  ज्ञान  ही नहीं बांट रही , बल्कि छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को जल प्रदूषण को समझाने और जल के महत्व को समझाए और उसे पीने वाले जल के स्थान को साफ सुथरा रखने के लिये जागरूक कर रही है।