उत्तरकाशी : एन एच धरासू - यमुनोत्री र राड़ी टॉप में  बर्फबारी से बंद ।। मौसम ने  ली करवट, पहाड़ो मैं बारिश और बर्फबारी शुरू।। ::चिरंजीव सेमवाल :::

 


 


उत्तरकाशी : एन एच धरासू - यमुनोत्री र राड़ी टॉप में  बर्फबारी से बंद ।।


मौसम ने  ली करवट, पहाड़ो मैं बारिश और बर्फबारी शुरू।।


::चिरंजीव सेमवाल :::


उत्तरकाशी 7 फरवरी ।  पहाड़ो में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार सुबह से बादलों ने आसमान मैं डेरा डाल दिया था ओर दोपहर मैं निचले इलाकों मैं   बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से जिले में तापमान में भारी  गिरावट आई है। उधर एन एच धरासू - यमुनोत्री र राड़ी टॉप में  बर्फबारी से बंद हो गया।


 शुक्रवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी , चिन्यालीसौड, डुंडा,बड़कोट, पुरोला , सहित अधिकतर इलाकों में  बादल छाए रहे। दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई  जिस कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं हर्षिल,दयारा, मुखवा, खरसाली, पुरोला के आठ गांव सर बडियार, मोरी के दजर्नों गांव सहित अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई हैं। 
 मौसम विभाग ने पहले ही भविष्य वाणी कर दी थी कि  अगले कुछ घण्टों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 2500 मी. तथा उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। जो सही साबित हो गया हैं।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image