उत्तरकाशी: हाइलैंडर अवार्ड सम्मान से सम्मानित हुई विजयलक्ष्मी जोशी ।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी। हाइलैंडर फाउंडेशन ने विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 8 हस्तियों को सम्मानित किया है। उत्तरकाशी जिले की विजयलक्ष्मी जोशी को सामुदायिक सेवा के क्षेत्र मैं हाइलैंडर अवार्ड से नवाजा गया ।
रविवार को देहरादून ओएनजीसी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को हाइलैंडर फाउंडेशन ने सामुदायिक, पर्यावरण, रंगमंच आदि कुल आठ लोगों को सम्मानित किया है।
बता दे कि गढ़वाल का एकलोता दिव्यांगों जनों का विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का, नौगांव की प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी जोशी को हाइलैंडर अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया है।