उत्तरकाशी: कोटपा एक्ट मैं पुलिस ने काटेे 40 दुुुुकानों के चालान।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी। जिला मुख्य लय मैं तम्बाकू,गुटखा बेचने वाले 40 लोगों का पुलिस ने कोटपा (cotpa) अधिनियम के अंतर्गत चालान काटे है।
मंगलवार को देर सायं पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में नशे की प्रवृति को समाप्त करने की मुहिम को जारी रखते हुए
म0उ0नि0 मनीषा नेगी चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी व कु0 प्रियंका तिवारी सदस्य NGO के नेतृत्व में उत्तरकाशी में कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, जिसमे टीम के द्वारा स्कूलों के 100 मीटर की परिधि के अंदर तम्बाकू,गुटखा,बीड़ी,सिगरेट बेचने वाले व बिना चेतावनी बोर्ड के
साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी बोर्ड लगाने तथा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू,गुटखा,बीड़ी,सिगरेट न देने की सलाह दी गयी।
चैकिग करने वाली टीम मैं उ0नि0 मनीषा नेगी,
कु0- प्रियंका तिवारीNGO,
कानि0 -नीरज रावत
कानि0- धर्मेंद्र परमार,
कानि0-सुनील मैठाणी,
कानि0-नितिन शर्मा