उत्तरकाशी:  उड़ान योजना के तहत देहरादून से चिन्यालीसौड़- गौच    हेली सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ ।। ::चिरंजीव सेमवाल::

 


उत्तरकाशी:  उड़ान योजना के तहत देहरादून से चिन्यालीसौड़- गौच    हेली सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ ।।


::चिरंजीव सेमवाल::



उत्तरकाशी। देहरादून से चिन्यालीसौड़ और गौच  के लिए  हेली सेवा का आज  से विधिवत शुभारंभ  हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,  पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, यमुनौत्री क्षेत्र के विधायक केदर सिंह रावत , मुख्य सचिव ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपेड से हरिझंडी दिखाकर रवाना किया।


जनपद के गंगोत्री- यमुनोत्री धामों के विकास  सरकार ने विशेष रुचि दिखाई है। चारधाम मोटर सड़क  योजना  के बाद   राज्य के  उत्तरकाशी और चमोली के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है।  इधर विधायक केदार सिंह रावत ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योंजना से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से सेवा शुरू होने पर इससे जहाँ बीमार लोगों के लिए जीवनदायी का कार्य करेगी वहीं यहाँ के पर्यटन व्यवसाय पर पंख लगीगे यह हेली सेवा यमुनोत्री विधान सभा सहित पुरे उत्तरकाशी जिले के लिए मिल का पत्थर साबित होगी  ।।


   केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत संचालित होने वाली इस योजना के लिए Dirctor Gernral of Civil Aviation (DGCA) द्वारा एनओसी भी जारी करने के बाद यह उडान शुरू की गयी है। इस योजना में पायलट समेत 6 सीटर हेलीकॉप्टर से रोजाना दो उड़ानें इन दोनों रूट पर भरेगा. सुबह 9 बजे और 11 बजे देहरादून से गौचर,10 और 12 बजे गौचर देहरादून के लिए जाएगी. इसी तरह दोपहर 1 बजे और 2.30 बजे देहरादून से चिन्यालीसौड और 1 बजकर 45 और 3 बजकर 15 मिनट पर चिन्यालीसौड से देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपेड पर आयेगी. इन दोनों हेलीपैड ऊपर टैक्सी सेवाएं भी विद्यमान रहेंगी। 


एक तरह से देखा जाए तो यह सेवाएं जादा महंगी भी नहीं, DGCA द्वारा इन दोनों रूटों के लिए टैरिफ भी तय कर कर लिया गया है. देहरादून से चिन्यालीसौड़ के लिए 3320 रुपये और देहरादून से गौचर के लिए ₹4120 रुपए टिकट तय किया गया है. आपको बताते चलें कि कल मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे सह्त्रधारा हेलीपेड से इस योजना की शुरुआत करेंगे. बताया कि इसके अगले चरण में देहरादून से टिहरी और श्रीनगर के बीच भी हेली सेवा शुरू की जा सकेगी. विभागीय अधिकारीयों के अनुसार उड़ान योजना के तहत लंबे समय से उत्तराखंड के कई जिलों में हेली सेवा किफायती दामों पर प्रस्तावित है. अगले चरण में श्रीनगर और टिहरी के लिए भी उडान शुरू की जाएगी.गौचर और चिन्यालीसौड के लिए www.airheritage.in पर टिकेट उपलब्ध है। यह सेवाएं न केवल इमरजेंसी में काम आएंगी बल्कि लोगों ने रुचि दिखाई तो उत्तराखंड वासियों के लिए वरदान साबित होगी।