22 मार्च को जनता कर्फ्यू का हिस्सा बने : मनीष राणा (चिरंजीव सेमवाल)
उत्तरकाशी। दुनिया भर के देशों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोबेल कोरोना को अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिया। भारत मैं 22 मार्च को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की गई है। इसका हिस्सा बनकर इस महामारी को रोका जा सकता हैं।
उक्त बात मातली बरसाली क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा उक्त महामारी के प्रसार को रोकने एवं बचाव के निर्देश दिए गए हैं। उनका सभी लोग एक दुसरे को जागरूक कर इस महामारी से लडने के लिये सभी नागरिकों का योग जरूरी हैं।
उन्होंने कहा कि कोराना से डरना नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करना है । लेकिन इस महामारी से बचने के लिए संयम और सतर्क रहना भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन ने जो भी एडवाइजरी जारी की है। उसका सभी लोग पालन करेंं । उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगाई गई है । इसके साथ जिले के सभी प्रकार के कोचिंग सेंटर, आश्रम, बारातघर, वेंकट हाल, में सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद, राजनीतिक,शैक्षिक एवं पारिवारिक समारोह यथासंभव न किया जाए। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी जुखाम बुखार खांसी की शिकायत हो तो तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण कराये।