26 अप्रैल को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री तीर्थ धाम के कपाट, तीर्थ पुरोहितों ने निकाला मुहर्त।।चिरंजीव सेमववाल
उत्तरकाशी। विश्व प्रसिद्ध गंगंगो तीर्थधाम के कपाट आगामी 26 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिये खुलेगें। चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर प गंगोत्री मंदिर समिति तीर्थ पुरोहितों नेतीथी निर्धारित की है।
गंगोत्री मन्दिर समिति के अध्यक्ष पंडित सुरेश सेमवाल ने बताया कि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल 2020 रविवार के दिन 12:35 रोहिणी नक्षत्र सर्वार्थ अमृत योग शुभ बला शुभ लग्न पर अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रों के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे ।
25 अप्रैल को गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव से मां गंगा की डोली दोपहर 12:30 पर गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी । 25 अप्रैल को मां गंगा की डोली भैरव घाटी मैं रात्रि विश्राम करेगी । 26 अप्रैल को सुबह मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना के बाद शुभलग्नानुसार श्रद्धालुओ के दर्शन करने के लिए मां गंगा की भोग मूर्ति मंदिर में स्थापित की जाएगी।
इस दौरान अरुण कुमार सेमवाल, मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल,सह सचिव राजेश , प्रेम बल्लभ सेमवाल मौजूद रहे।