आखिरकार साढ़े 7 साल बाद निर्भया को मिला न्याय मिल ,तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी।।  30 मिनट तख्ते पर लटके रहे शव, पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा ।।


आखिरकार साढ़े 7 साल बाद निर्भया को मिला न्याय मिल ,तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी।।  30 मिनट तख्ते पर लटके रहे शव, पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा ।।


 


 


 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. इस दौरान जेल के अंदर लॉकडाउन रहा, लेकिन तिहाड़ के बाहर जुटे लोग ने इसे बड़ी जीत बताई. ।वहीं, निर्भया के माता-पिता 20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाने की बात कही।. हालांकि, इससे पहले दोषियों के वकील एपी सिंह ने आखिरी वक्त तक दोषियों को फांसी से बचाने की कोशिश की।. देर रात सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सभी दलीलों को खारिज कर दी, जिसके बाद चारों दोषियों के फांसी का रास्ता साफ हो गया.।
 


आज सुबह 5.30 बजे चारों दोषियों को दी गई फांसी
मेडिकल अफसर ने चारों को मृत घोषित किया।
दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुुआ
फांसी से पहले SC और HC ने खारिज की याचिका
20 मार्च, निर्भया दिवस ।।


06:11:50 AM मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों को मृत घोषित किया । मेडिकल अफसर ने चारों दोषियों पवन, अभय, मुकेश और विनय को मृत घोषित कर दिया है।.  बाद मैं चारों शवों का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम  हुआ, जिसके बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा. । हालांकि अभी किसी के परिवार ने शव लेने की बात नहीं की है।. अगर परिवार वाले शव नहीं लेंगे तो पुलिस उनका अंतिम संस्कार करेगी.।


05:55:46 AM
30 मिनट तक लटका रहा शव
करीब 30 मिनट से तक चारों शव तख्ते पर लटके रहेंगे. 6 बजे डॉक्टर इनकी बॉडी की जांच की।. फिर जेल सुपरिंटेंडेंट ब्लैक वारंट पर साइन किया कि चारों को फांसी दे दी गई है.। इसके बाद डेथ सर्टिफिकेट अटैच कर वापस ब्लैक वारंट कोर्ट जाएगा की आदेश का पालन हुआ.।


 


05:23:42 AM फांसी घर ले जाया गयासभी दोषियों को फांसी घर ले जाया गया है. सभी आरोपियों के मुंह पर कपड़े बांधने की तैयारी शुरू हो गई है. उनके हाथ-पैर बांध दिए गए हैं.



04:47:24 AM फांसी के लिए 10 फीट का तख्ता तैयार थोड़ी देर में डीएम तिहाड़ जेल पहुंचने वाले हैं. डीएम की मौजूदगी में फांसी दी गयी।. जेल अधिकारियों ने फांसी घर का जायजा लिया है. तिहाड़ में पहली बार चार दोषियों को एक साथ फांसी दी।. सूत्रों के मुताबिक, फांसी के लिए करीब 10 फीट का तख्ता तैयार किया गया है.। फांसी के बाद करीब आधे घंटे बॉडी लटकी रहरही।. फिर डॉक्टर चेक किया।


 


04:26:42 AM फांसी की प्रक्रिया शुरू...तिहाड़ जेल में फांसी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोषियों को अलग-अलग डेथ सेल में रखा गया है।. जेल अधिकारी दोषियों के पास पहुंचे हैं.


04:19:50 AM तिहाड़ जेल का अमला तैयारी में जुटातिहाड़ जेल में फांसी की तैयारी चल रही है. मुकेश और विनय ने रात का खाना खाया, लेकिन पवन और अक्षय ने नहीं खाया. मुकेश के परिवार ने आखिरी बार मुलाकात की. तिहाड़ में चारों दोषियों पर बहुत बारीकी नजर रखी जा रही थी. । अलग से 15 लोगों की टीम खास तैनात की गई थी।. एक सेकेंड भी नजर चारों दोषियों पर से नहीं हटना चाहिए, ये खास निर्देश सुरक्षा अधिकारियों को दिए गए थे.।


चारों दोषियों के परिवार ने यह नहीं बताया है कि वो पोस्टमार्टम के बाद शव लेंगे या नहीं।. अगर नहीं लेगे तो पुलिस प्रशासन जेल मैन्यूअल के हिसाब से अंतिम संस्कार कर देगी. चारो दोषियों ने अब तक अपनी आखिरी इच्छा नहीं बताई है.
एक दोषी 1 वॉर्ड नंबर की सेल में बंद था।
एक दोषी 7 नंबर वॉर्ड की सेल में बंद था।
दो दोषी 8 नंबर वॉर्ड की सेल में बंद था।


04:06:02 AM 20 मार्च का दिन निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगे.सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि 20 मार्च को हम निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगे. आज का दिन निर्भया और देश के बेटियों के नाम है.।


03:54:49 AM अक्षय के परिवार ने मिलने की इच्छा जताईदोषी अक्षय के परिवार ने उससे मिलने की इच्छा जताई है, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इनकार कर दिया है।


। साभार आज. -(सरूताल संदेश)