उत्तरकाशी। कोरोना के चलते राज्य भर में चल रहे लॉक डाउन के बावजूद भी नियम तोड़ने वालों की कमी नहीं है। पुलिस ने मंगलवार से कड़े कदम उठा दिये। उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी थाना महादेव उनियाल ने बताया कि मंगलवार से आवश्यक सेवा की दुकानें दिनांक 24 मार्च से प्रात 7:00 बजे से 10:00 बजे प्रातः ही खुली रहेंगी इसके उपरांत कोई भी वाहन अथवा व्यक्ति सड़क अथवा बाजार में घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ सुसंगत धारा में fir लॉज की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक डॉन के दौरान लाख टोन के दौरान लॉक डाउन के दौरान चिकित्सक विभाग की टीम बिजली -पानी ,द्यान्न विभाग की टीम ,मीडिया ,बैंक एटीएम एवं रसद वाली वाहनों को ही परमिशन मिलेगी अन्य लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
आवश्यक सेवा की दुकानें 24 मार्च से प्रात 7:00 बजे से 10:00 बजे प्रातः ही रहेगें खुली, सड़कों पर घूमते हुए दिखे तो होगी कार्रवाई: थानाध्यक्ष