बिग ब्रेकिंग: आज रात 12 बजे पूरे देश मे 21 दिन तक लॉकडाउन: प्रधानमंत्री।। नही संभले तो देश 21 साल पीछे चला जायेगा, कई परिवार बर्बाद हो जाएंगे।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए संपूर्ण के 21 दिनोंं के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी । यानि 14 अप्रैल तक घर से बाहर पड़ने वाला एक कदम कोरोना आपके घर आ सकता है।
इसके अलावा कोई और विकल्प नही है इससे बचने का, मै प्रधानमंत्री होने के नाते नही घर का सदस्य होने के नाते कह रहा हु: प्रधानमंत्री
ये समय हमारे संकल्प को मजबूत करने का है।
याद रखना है जान है तो जहान है।
जब तक देश मे लॉक डाउन की स्तिथि है हमे अपना वचन निभाना है, अपना संकल्प निभाना है,
जो खुद को खतरे में डाल कर काम कर रहे है उनके लिए सोचिए, अस्पताल प्रशाशन के लोग, एम्बुलेंस ड्राइवर, वार्ड बॉयज, सफाई कर्मचारियों के बारे मे सोचिए
जो सड़को को सैनीटाइज कर रहे उनके बारे मे सोचिए
मीडिया और पुलिस वालों के लिए सोचिये और उनके लिये प्रार्थना करे।
कोरोना पर देश और राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए काम लगातार चल रहा है
गरीबो के लिये मुसीबत की घड़ी, उनके लिए भी ज़रूरी काम किये जा रहे है।
जीवन जीने के साथ साथ जीवन बचाने के लिये जो ज़रूरी है उसके लिये भी हमे ही सोचना पड़ेगा।
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 15000 करोड़ का पैकेज
मेडिकल और पैरामेडिकल पर काम जोरो पर
स्वास्थ सेवा ही सभी राज्यो की प्राथमिकता होनी चाहिये
प्राइवेट लैब और अस्पताल इस चुनोती मे सरकार से साथ काम कर रहे है।
किसी भी तरह की अफवाहों और अंधविश्वास से बचे।
बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई दवाई ना ले
हर भारतीय स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करेगा यही मेरा विश्वास
हर हिंदुस्तानी इस संकट का मुकाबला करेगा और इससे निकलेगा।
🅰पीएम मोदी का की महत्वपूर्ण संबोधन:-
सोशल डिस्टनसिंग ही एक मात्र उपाय है इस महामारी से बचने के लिए।।
आपकी लपरहवाहि के चलते देश खतरे में पड़ सकता है, आपकी गलती की कीमत देश को चुकानी पड़ेगी
सभी जगह सम्पूर्ण लॉक डाउन होगा
ये लॉक डाउन कर्फ्यू ही है
जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा ये लॉक डाउन
एक एक भारतीय को बचाने के लिये ही ये सम्पूर्ण लॉक डाउन है
मेरी आपसे प्राथना है की लोग जहां भी हैं वही रहें
ये लॉक डाउन 21 दिनों का है
3 सप्ताह का है ये सम्पूर्ण लॉक डाउन
आने वाले 21 दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण है
कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए ये कदम महत्वपूर्ण है
अगर ये 21 दिन नहीं संबल, तो देश 21 साल पीछे चला जायेगा
यह बातें में आपके परिवार के सदस्य के नाते कह रहा हूँ
बाहर निकलना भूल जाइए
अपने घरों में ही रहे
घर से बाहर पड़ने वाला सिर्फ एक कदम से कोरोना जीत जाएगा
अपने घरों में रहिये, और कोरोना को हराइये
कोरोना : कोई रोड पर न निकले
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज अगर किसी Vयक्ति में कोरोना पहुंचता है तो इसे जानने में कई दिन लग जाते हैं
Who बताती है कि इससे संक्रमित एक व्यक्ति की लोगों में संक्रमण डाल सकता है
कोरोना से 11 दिनों में 1 लाख संक्रमित हो गए, 67 दिनों में इसने 1 लाख लोगों को संक्रमण किया था
तेज़ी से फैल रहा है ये कोरोना
जब ये फैलना शुरू करता है तो इसे रोकना मुश्किल होता है
चीन जर्मनी जापान आदि में जब कोरोना ने फैलना शरू किया तो हालात बेकाबू हो गए
इन देशों की व्यवस्था बेहतरीन मानी जाती है बावजूद इसके ये देश कोरोना को कंट्रोल नही कर पाए
साथियों कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण सिर्फ सोशल डिस्टनसिंग है
कई देशों के नागरिकों ने सरकारी निर्देशों का पालन किया तभी वो इससे उभर पाए
हमारे सामने सिर्फ एक रास्ता है, हमें घर से बाहर नही निकलना है, हमे घर मे रहना है
पीएम से लेकर गांव के छोटे से नागरिक के लिए जरूरी है ये सम्पूर्ण लॉक डाउन
हमे इस महामारी का संक्रमण रोकना है, इसकी चेन तोड़ना है
हम उस स्टेज पर है जहां हमारे संकल्प को मजबूत करना है, संयम बरतना है
जान है तो जहांन है
धैर्य और अनुशाशन की घड़ी है
लॉक डाउन की स्थिति में हमे संकल्प निभाना है
मेरी आपसे प्राथना है कि घरों में रहते हुए उन लोगों के बारे में सोचिये जो अपना कैतव्य निभाने के लिए काम कर रहे हैं
अस्पताल प्रशासन, एम्बुलेंस ड्राइवर, साफ सफाई वाले, नर्स, इन सब के लिए प्रार्थना करिए
मीडिया के लोगों के बारे में सोचिये, जो खतरा उठाकर जनता को सही जानकारी मुहैया करा रहे हैं
पुलिस वालों के लिए प्राथना कीजिए जो घर परिवाफ छोड़ कर जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
सरकारें तेज़ी से काम कर रही है, कोई भी असुविधा न हो इसके लिए सभी उपाय किये गए हैं।
संकट की घड़ी है, गरीबों के लिए सरकार जुटी हुई है।
गरीबों की मदद के लिए कई लोग साथ आ रहे हैं।
इस महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं पर केंद्र सकरार काम कर रही है।sarutal sandesh.
कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 15000 करोड़ रुपये केंद्र सकरार दी है
सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी
राज्य सरकारों से अनुरोध है- स्वास्थ सेवा प्राथमिकता होनी चाहिए
देश का प्राइवेट सेक्टर भी हमारे और देश वासियो के साथ है
अफवाहों पर देशवासी ध्यान ने दें, अंध्विश्वास से बचें
इस बीमारी के लक्षण के दौरान बिना सलाह के कोई दवा ना लें
हर भारतीय संकट की इस घड़ी में निर्देशो। का पालन करेंगा
आपकी रक्षा के लिए ही ये सम्पूर्ण लॉक डाउन है
हम इस मुश्किल घड़ी से विजयी होकर निकलेंगे