होली मैं हुडदंग मचाने वाले हो जाय  सावधान होगी  कार्रवाई ,  उत्तरकाशी- चिन्ययालीसौड थानाध्यक्षों ने ली बैठक।। (चिरंजीव सेमवाल)

 




 

होली मैं हुडदंग मचाने वाले हो जाय  सावधान होगी  कार्रवाई ,  उत्तरकाशी- चिन्ययालीसौड थानाध्यक्षों ने ली बैठक।। (चिरंजीव सेमवाल)

 

उत्तरकाशी, 3 मार्च। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने सभी थानाध्यक्षों को हाली  पर्व शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करवाने के निर्देश  दिये ।

मंगलवार को उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी  महादेव उनियाल ने इस परिपेक्ष्य  कोतवाली  स्थानीय लोगों एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने मैं सभी से विचार-विमर्श व  सुझाव लिए गए। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के गणमान्य लोगों द्वारा हिस्सा लिया गया, इस दौरान पुलिस द्वारा सभी गणमान्य लोगों से होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करवाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उधर   थानाध्यक्ष चिन्यालीसौड  विनोद थपलियाल ने धरासू थाना चिन्यालीसौड़ में  जनप्रतिनिधियों  स्थानीय नागरिकों के साथ  बैठक  लेकर  स्थानीय लोगों के महत्वपूर्ण सुझाव लिए । उन्होंने बताया  कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें। होली के दिन नशे का सेवन न करें ओर शराब पीकर वाहन ना चलाएं। यदि कोई होली के दिन कोई भी नशा/शराब पीकर हुडदंग करते हुए पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। गांवों व कस्बों में अमन एवं शान्ति कायम रखें। अफवाहें फैलाने वाले आसामाजिक तत्व को चिन्हित कर गोपनीयता से अवगत  कराने का आवहान किया गया।