जहां हैं वही रहे देश मैं लॉकडाउन : उत्तरकाशी पुलिस।।
उत्तरकाशी : बहारी राज्यों के मजदुरों को 20 किमी से वापस लौटाया पुलिस ने ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी,28 मार्च । कोरोना वायरस के संक्रमण चैन को ब्रेक करने लिए सम्पूर्ण प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है। शनिवार को उत्तरकाशी से विभिन्न राज्यों के 25 गरीब और असहाय मजदूर अपने गांव सहारनपुर के लिए पैदल ही निकल गये थे ।
इस की भनक उत्तरकाशी पुलिस को तब लगी जब वे मुख्य लय से लगभग 20 किमी पैदल निकल गये। कोतवाली पुलिस ने डुंडा उत्तरकाशी से इन्हें किसी तरह से समझाकर वायरस की गम्भीरता के बारे में बता कर वापस उत्तरकाशी लाया गया। जिनको कोतवाली पुलिस व वन विभाग के सहयोग से आज दिन का खाना व रात के खाने की व्यस्था की जा रही है व उन्हे अभी यहीं अपने निवास स्थान पर रुकने बताया गया है।