जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण  की तबीयत बिगड़ी ,  देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल  में सफल ऑपरेशन।।चिरंजीव सेमवाल

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण  की तबीयत बिगड़ी ,  देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल  में सफल ऑपरेशन।।चिरंजीव सेमवाल


 उत्तरकाशी । जिला पंचायत अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण  अचानक  रविवार को स्वास्थ्य बिगड़ने से देहरादून स्थित आरोग्यधाम अस्पताल मैं भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने अप्डिस अपेंडिक्स की समस्या बताया। सोमवार को अस्पताल के डॉक्टर बी. कंडवाल ने उन्हें ऑपरेशन कि सलाह दी । जिसका आज सफल ऑपरेशन भी  हो गया। डॉक्टरों ने बताया कि अध्यक्ष के स्वास्थ्य में पूरी तरह से सुधार है आने वाले कुछ दिनों में जल्द हॉस्पिटल से छुट्टी दी जायेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरूताल  संदेश संपादक को भेजे गये  संदेश में बताया कि काशी विश्वनाथ और उत्तरकाशी जनपद वासियों ,शुभचिंतकों के आशीर्वाद से मैं सकुशल हूं जल्द आमजन के बीच लौटूंगा। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से लॉक डाउन एवं सोशल  डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है।