जिला योजना समिति के निर्वाचन तैयारियों मैं जुटा प्रशासन, 13 को नामांकन, 18 को मतदान।। चिरंजीव सेमवाल।।
उत्तरकाशी 06 मार्च।
जिला योजना समिति का नामांकन प्रक्रिया की निर्धारित तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन व 14 मार्च को प्रातः10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से सांय 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने व 18 मार्च को प्रातः 8 बजे सांय 3 बजे तक मतदान व उसी दिन सांय 3.30 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी।
जिला अधिकारी ने शुक्रवार को जिला योजना समिति के निर्वाचन को लेकर आवश्यक बैठक ली। उत्तरकाशी तथा नगर निकाय क्षेत्र नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी,चिन्यालीसौड़,बड़कोट व नगर पंचायत नौगांव,पुरोला सम्मिलित है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डा.आशीष चौहान ने आयोग द्वारा दी गई समय सारणी के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी के सहायतार्थ सहायक अधिकारी (एआरओ) तथा अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों को नियुक्त किया है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत उत्तरकाशी सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिशसी अभियंता लोनिवि आरएस खत्री,नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी व चिन्यालीसौड़ मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा.प्रलंयकरनाथ,नगर पालिका परिषद बड़कोट,नौगांव,पुरोला अधिशासी अभियंता लोनिवि सुरेश कुमार तोमर को नियुक्त किया है उनके साथ सहायतार्थ हेतु अन्य अधिकारी एवं कार्मिकों को भी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को विकास भवन सभागार में 7 मार्च को निर्वाचन प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए है।
जिला पंचायत उत्तरकाशी से 14 सदस्य, नगरपंचायत गंगोत्री, पालिका उत्तरकाशी ,नगरपालिका चिनययालीसौड से दो सदस्य, वही नगरपालिका बड़कोट, नगर पंचायत नौगांव, नगरपालिका पुरोला से एक सदस्यों का निर्वाचन होना है।