केन्द्रीय योजनाओं को उपलब्धियां गिना रहे हैं राज्य सरकार।।उत्तराखंड सरकार के तीन साल निराशा जनक : सजवाण ( चिरंजीव सेमवाल)
उत्तरकाशी,18मार्च।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार के तीन साल निराशाजनक करार दिया है। कहा कि सरकार के विधायक केंद्रीय योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर खूद की पीठ थपथपा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे उन वादों को भूल कर सरकार ने उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा किया है। जिसका जवाब यहां की जनता आने वाले चुनाव मैं देगी। प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की तादाद बढ़ रही है सरकार इन 3 सालों में युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम रही है।
बुधवार को उत्तरकाशी स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम मैं गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह सजवाण ने पत्रकारों सरकार के तीन साल को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने एक नारा जरूर दिया कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन इस नारे की हकीकत है सबका साथ अपना विकास । श्री सजवाण ने इन 3 सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और महंगाई से जनता त्रस्त है। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आज उत्तरकाशी जैसे सीमा क्षेत्र विकास के लिए कर रहा रहा है यहां जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया गरीबों की जन औषधि केंद्र समाप्त कर आम गरीब आदमी को दवा के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।
श्री विजय पाल सजवाण ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री उत्तरकाशी में वादा किया था कि यदि गंगोत्री विधायक विधानसभा से पार्टी की जीत होगी तो बंद पड़ी जल विधुत परियोजना असीगंगा , पाला, लोहरी नाग आदि खोलने का वादा किया था , लेकिन डबल इंजन लगने से यहां वादा भी भाजपा भूल गई।
उन्होंने ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा के लोग कांग्रेस पर महंगाई का आरोप लगाते थे जबकि हकीकत यह है उस समय गैस की कीमत 450 थी आज 950 रुपये का कर दिया है ।
श्री सजवाण ने कोरोना को विश्व महामारी करार देते हुए कहा कि इस संकट के घडी मैं हम सब सरकार के साथ खड़े हैं। हम इस पर कोई राजनीतिक नहीं करना चाहते ,लेकिन अभी तक उत्तरकाशी जिले में आईसोलेसन नही बन पाया है । और ना ही प्रदेश भर मैं सेन्टाइज ओर नही मास्क मिल रहे है जो मिल रहे है उनकी कलेबजारी हो रही इससे निपटने के लिए इतिहास तन एहतियातन सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा है कि मार्च का महीना है कर्मचारी हड़ताल में हैं जिससे कि बजट लैप्स होने की प्रबल संभावनाएं हैं इसके लिए पूर्ण रूप से सरकार दोषी है सरकार को कर्मचारियों से वार्ताकार इसका समाधान निकालना चाहिए था लेकिन सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि नगर पालिका वित्तीय संकट से जूझ रही है लेकिन सरकार मदद के लिए तैयार नहीं नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान चिन्हित करने तक सरकार टालमटोल कर रही है जिससे कि कोराना वायरस के दौरान एक गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है।
इस मौके पर कांग्रेस जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, नगरपालिका चेयरमैन रमेश सेमवाल, दिनेश गौड, बिजेंद्र सिंह गुसाई, पालिका सभासद अजित गुसांई, शीशपाल पोखरियाल, विजेंदर सिंह नौटियालया, दिवाकर भट्ट,प्रताप प्रकाश पंवार मौजूद रहे।