कोराना के रोकथाम : जिले के सभी कार्यालयों व बैंक पोस्ट- ऑफिस मैं आधार व बायोमेट्रिक पर अग्रिम आदेशों तक रहेगी रोक ।।
उत्तरकाशी। कोरोना वायरस के खतरे के रोकथाम के लिये शासन-प्रशासन ने जनपद के सभी तहसील, खंड विकास कार्यालय, पोस्ट ऑफिस,बैंक,बीएसएनल कार्यालयों, राजकीय विद्यालयों व अन्य संस्थान में स्थापित आधार केंद्रों , बायोमेट्रि उपस्थित आदि पर अग्रिम आदेशों तक डीीएम ने रोक लगानेे के निर्देश दिये हैं। हालांकि बौंंकों का लेन देन बंद नहीं होगा।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस का विश्व भर में प्रकोप के कारण (Epidemic disease) अधिसूचित किया गया है। वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु कार्रवाई की नितांत आवश्यकता है। इस हेतु जनपद में संचालित समस्त आधार पंजीकरण केंद्र का संचालन बंद कर दिया गया है।