कोरोना जागरूकता की अनुठी पहल ,अंधकार को क्यों धिकारे अच्छा हो एक दीप जलाए ।। चिरंजीव सेमवाल

 


कोरोना जागरूकता की अनुठी पहल ,अंधकार को क्यों धिकारे अच्छा हो एक दीप जलाए ।। चिरंजीव सेमवाल



उत्तरकाशी,21मार्च।  कोरोना वायरल पर  प्रधानमंत्री मोदी जी के 22 मार्च को  जनता कर्फ़्यू के आहवान को सफल बनाने के लिये  जिले के समाज सेवियों ने अनुठी मिशाल पश  उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच व जाडी संस्थानपक  द्धारिका सेमवाल के  नेतृत्व मे उत्तरकाशी शहर सहित  बडेथी से गंगोरी तक जागरुकता पद यात्रा की । इस महामारी को  इस तरह  के छोटे -छोटे प्रयासों से जीता जा सकता।
हमारी सतर्कता ही हमारा बचाव है।
पद यात्रा मे  संदीप उनियाल,  कमलेश गुरुरानी, अजय पंवार, आशिष भट्ट जी व मै शामिल रहे है।