कोरोना संक्रमण के दौरान भटवाड़ी बाजार मैं लगे गंदगी के अंबार।।रविंद्र सिंह (रवि रावत)
भटवाड़ी/ उत्तरकाशी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्धारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान व दुनियाभर मैं कोरोना संक्रमण के लिए रोकथाम के लिए सफाई एवं सैनिटाइजर करने कि सलाह दि जा रही है। लेकिन भटवाड़ी बाजार मैं इन दोनों गंदगी के अंबार लगे हुए हैं जिससे लोगों में महामारी का डर सताने लगा है।
बता दे कि भटवाड़ी बाजार मैं इन दिनों गंदगी का अंबार साफ दिखाई दे रहा है। एक और जहां कोरोना महामारी के दौरान साफ - सफाई सैनिटाइजर हाथों को बार -बार धोने की सलाह दी जा रही है। ये हाल तब हैं जब देश और दुनियाभर मैं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साफ- सफाई व सोशल डिस्टेंस की सलाह दी जा रही है। भटवाडी बाजार के मुख्य स्थान पर जहाँ लोगो का अधिक आगमन है वही पर इतनी गदंगी देखने को मिल रही है जिस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है। खासकर आजकल जहाँ देश पर कोरोना जैसा सकट आ रखा है।