कोरोना से निपटने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण  ने जनपद के अस्पतालों को दिये 21 लाख।।चिरंजीव सेमवाल 

कोरोना से निपटने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण  ने जनपद के अस्पतालों को दिये 21 लाख।।चिरंजीव सेमवाल 



  उत्तरकाशी। कोरोना वायरस  वैश्विक महामारी से लड़ने के लिये जिले के जनप्रतिनिधिय एक जुट हैं।   जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  राज्य निधि से सीएमओ उत्तरकाशी को  21 लाख  देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उक्त धनराशि से जिला अस्पताल, जिले के समस्त  स्वास्थ्य केंद्रों मैं  कोरोना वायरस के निपटने के लिए जरूरी संसाधन जुटाये इसके लिए दिया है। इसमें  धन कि कमी आडे नहीं आनी चाहिए।जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण  ने जिला पंचायत के अपर मुख्यअधिकारी को पत्र लिखकर  मुख्य चिकित्सा उत्तरकाशी को जिला पंचायत निधि /राज्य वित्त से
21लाख रू  धनराशि कि धनराशि तत्काल अवमुक्त कराने के निर्देश दिए। 
  इसे पूर्व  जिला अस्पताल उत्तरकाशी में कोरोना कोविड-19 से बचाव के लिये जरूरी संसाधन जुटाने के लिये  यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत, पुरोला विधायक राजकुमार, गंगोत्री क्षेत्र के विधायक श्री रावत ने अपने विधायक निधि से 15-15 लाख कि  मदद दी है।