उत्तरकाशी । कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित दुनिया भर के देशों में महामारी का रूप ले लिया है। यहां प्रकोप भाारत देेश मैंं भीी धीरे- धीरे शहर तक पहुंच रहा है। इस वैश्विक महामारी के दौरान कर्मचारी ,सामाजिक कार्यकर्ता सरकर को मदद मैं करने में हाथ बढ़ा रहे हैं ।
मंगलवार श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री ने कोरोना प्रभावितों के मदद के लिए जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान को एक लाख का चेक भेंट किया । इस दौरान समिति केअध्यक्ष प0 सुरेश सेमवाल , उपाध्यक्ष प0 अरुण सेमवाल , सचिव दीपक सेमवाल, प्रेमबल्लभ सेमवाल कोषाध्यक्ष, सहसचिव राजेश सेमवाल , संजय सेमवाल मौजूद थे।