लॉकडाउन के चलते "उत्तरकाशी'' के  हजारों लोग फंसे, गंगोत्री - यमुनोत्री क्षेत्र के  विधायकों ने सीएम को लिखा खत।।चिरंजीव सेमवाल

लॉकडाउन के चलते "उत्तरकाशी'' के  हजारों लोग फंसे, गंगोत्री - यमुनोत्री क्षेत्र के  विधायकों ने सीएम को लिखा खत।।चिरंजीव सेमवाल


 उत्तरकाशी । कोरोना संक्रमण के बाद देश में चल रहे लॉक डाउन के चलते उत्तरकाशी जिले के हजारों लोगों विभिन्न राज्यों मैं पिछले 6 दिनों से फंसे हैं। परिजन इन दोनों  
 गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत को आये दिनों दूरभाष पर उनकी घरवापसी को लेकर चिंतित हैं।  गंगोत्री- यमुनोत्री क्षेत्र के भाजपा विधायकों ने   मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  को पत्र भेजकर लाॅक डाउन की वजह से देश के विभिन्न शहरों में फंसे उत्तरकाशी जनपद के लोगों को भोजन, आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की मांग की है।  कहा कि  विभिन्न शहरों में फंसे उत्तरकाशी जनपद  के युवाओं से लाॅक डाउन की अवधि तक अपने ही कमरों में रूकने की अपील की है। 
विधायक  रावत ने मुख्यमंत्री त् को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि उत्तरकाशी के कई लोग रोजगार, पढ़ाई लिखाई, मजदूरी के सिलसिले में बाहरी राज्यों और राज्य के अन्य जनपदों में रह रहे हैं, कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की ओर से घोषित लाॅक डाउन के चलते हजारों लोग बाहरी राज्यों व जनपदों में फंस गये हैं।  
गंगोत्री विधायक  को बीते दिनों में राज्य व राज्य से बाहर से पांच सौ से अधिक युवाओं के फोन आ चुके हैं। इसी क्रम में विधायक गोपाल सिंह रावत जी ने मुख्यमंत्री जी से इन सभी युवाओं के लिए जो जहां फंसा है वहां भोजन, आवासीय व्यवस्था करवाने की मांग की है। विधायक  ने मुख्यमंत्री  से उक्त राज्यों से संपर्क कर इन सभी को जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है जिससे युवाओं को लाॅक डाउन के दौरान किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।