पौंटी  प्रधान ने की  एडवाइजरी जारी  बाहरी व्यक्तियों पर  रखे कड़ी निगरानी , एहतियातन जरूर बरतने 
 

 


 


पौंटी ग्रा



 


पौंटी  प्रधान ने की  एडवाइजरी जारी  बाहरी व्यक्तियों पर  रखे कड़ी निगरानी , एहतियातन जरूर बरतने 



कड़ी निगरानी , डरे नहीं एहतियातन जरूर बरते ।।


उत्तरकाशी।   कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार अपने  स्तर पर जहां बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अब ग्राम सभा स्तर पर भी लोग कोरोना वायरस से बचने को लेकर जागरूक होने लगी हैं।


प्रखंड नौगांव ब्लॉक के  पौंटी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान विनोद जैंतवाण ने  अनूठी पहल पेश कर अपनी ग्राम सभा के लोगों के हितों के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना का डटकर मुकाबला करने की एडवाइजरी जारी की हैं। ग्राम प्रधान ने   दुनियाभर मैं  कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पौंटी गांव में जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है। साथ ही कड़ा कदम उठाते हुए गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति जैसे फेरीवाले व विदेशी मूल के लोगों को प्रवेश नहीं करने दिए जाने का निर्णय लिया है।


ग्राम प्रधान विनोद जैंतवाण ने कहा है कि ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है तथा कोरोना वाइरस से बचने के लिए ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा है कि गांव में ग्राम पंचायत की बैठक करने के बाद निर्णय लिया है कि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए गांव में बाहरी क्षेत्रों से आये फेरीवालों एवं विदेशी मूल के लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।


साथ ही ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के साथ-साथ बाहरी राज्यों व मैदानी क्षेत्रों से वापस गांव लौट रहे लोगों को सैनिटाइजर से हाथ धुलाकर तथा पूरी तरह सिनेटाइज करने के बाद ही घर में प्रवेश करने दिया जाय। वही ग्रामीणों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने की भी सलाह दी गई। ।