फर्जी दरोगा बनकर पचास हजार की मांग करने वाला अभियुक्त  गिरफ्तार।। चिरंजीव सेमवाल

 

फर्जी दरोगा बनकर पचास हजार की मांग करने वाला अभियुक्त  गिरफ्तार।।

चिरंजीव सेमवाल

 

उत्तरकाशी,। फर्जी दरोगा बनकर एक युवक से 50000  की मांग करने वाला अभियुक्त  आखिर डेढ वर्ष  बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 मामला वर्ष सितम्बर 2019 का है जब कुलदीप सिंह पुत्र शांति सिंह निवासी जोशियाड़ा उत्तरकाशी के मोबाईल न0 8476024259 के   फोन पर अपना नाम मंदीप कोहली बताकर अपने आप को  कोतवाली उत्तरकाशी का नया दरोगा बताकर उनसे 50000 रुपये की मांग व पैसा न देने पर आपराधिक धमकी देने के सम्बंध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी। जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2020 धारा 384/419/420/506 भादवि बनाम मोबाईल न0 8476024259 पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में कोतवाली पर एक पुलिस टीम गठित की गयी थी, उक्त टीम द्वारा उच्चकोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियोग का सफल अनावरण कर  सम्बन्धित अभियुक्त खीमानन्द पुत्र दया किशन रुआली  निवासी H.NO. 70 ल्वाड़  डोबा पो0ऑ0 हरीशताल लावररेड़ा नैनीताल  उम्र 29 वर्ष को कल रविवार रात्रि को  मातली आई0टी0वी0पी0 के निकट बॉन पंजियाला से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पिछले 05-06 वर्षों से मेरे बांये बाजू में चोट है जिसके इलाज हेतु मुझे पैसों की आवश्यकता थी मैंने कई प्रयास किये लेकिन पैसों की व्यवस्था नही हो पाएगी। मैन अखवार में एक विज्ञापन से मोबाइल न0 निकाला फिर सम्पर्क कर पैसों की मांग की थी।

अभियुक्त के खिलाफ  विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम ,उ0नि0 कमल कुमार

  का0 वीर सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी।