प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान ,  जनता कर्फ्यू के लिये उत्तराखंड तैयार  : चौहान।।  चिरंजीव सेमवाल

प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान ,  जनता कर्फ्यू के लिये उत्तराखंड तैयार  : चौहान।।  चिरंजीव सेमवाल


          उत्तरकाशी।    दुनियां के 182 देशों मैं  कोरोना महामारी   है।  इस पर विजय पाने के लिये  देश के  प्रधानमंत्री   श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा समस्त देशवासियों से आह्वान किया  कि, "22 मार्च 2020 को हम सभी सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू के तहत अपने आप को और अपने परिवार के समस्त सदस्यों को घर तक ही सीमित रखेंगे।


उत्तराखंड वासियों से माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपना समर्थन दिया। प्रदेश भाजपा सहमीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने अपील करते हुऐ 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से   इस वैश्विक महामारी से देश को सुरक्षित करने मैं हर नागरिक का  योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं इसका  डटकर मुकाबला करना हैं, लेकिन  इसके  संक्रमण को रोकने के लिए  जागरूक नागरिक बनकर संयम  एवं सतर्कता जरूर बरतें ।
श्री चौहान ने बताया कि उत्तराखंड  देश के प्रधानमंत्री जी द्धारा रविवार को जनता कर्फ्यू के लिये पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों   व आमजन  का अपार समर्थन मिल रहा है।