राज्य कर्मचारियों की बड़ी जीत ,प्रमोशन में आरक्षण मैं पूर्व की व्यवस्था के लागू(चिरंजीव सेमवाल)

ब्रेकिंग न्यूज़ देहरादून 
राज्य कर्मचारियों की बड़ी जीत
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने पूर्व की व्यवस्था के लागू


राज्य कर्मचारियों की बड़ी जीत


प्रमोशन में आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने पूर्व की व्यवस्था को किया लागू


प्रमोशन में लागू नहीं होगा आरक्षण


2 मार्च से प्रदेश के डेढ़ लाख कर्मचारी कर रहे थे आंदोलन


आखिरकार सरकार के तेवर ढीले पड़े और सरकार ने राज्य अधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं ,उद्यमों, निगमों आदि में पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने की प्रक्रिया को स्थगित किया जाने वाला अपना शासनादेश निरस्त कर दिया है।
गौरतलब है कि पदोन्नति में आरक्षण को लेकर पहले सरकार ने नो वर्क नो पे फरमान जारी किया था। इसके बाद कल ही सरकार ने हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। किंतु कर्मचारियों ने भी अपनी रणनीति बदलते हुए हड़ताल पर ही कायम रहने का निर्णय लिया था।


इसके बाद सरकार ने निगम महासंघ को बुलाकर उनसे बातचीत की थी तथा पदोन्नति पर आरक्षण को खत्म करने के लिए विचार करने की बात कही थी। किंतु जनरल ओबीसी एम्पलाइज यूनियन इस पर भी टस से मस नहीं हुई।


इस बीच कई भाजपा विधायकों ने भी सरकार से प्रमोशन पर लगी रोक को हटाने के लिए तथा प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की गुजारिश की थी।


सरकार के इस निर्णय से जनरल ओबीसी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने इसे कर्मचारियों की बड़ी जीत बताया है। 2 मार्च से प्रदेश के डेढ़ लाख कर्मचारी कर रहे थे आंदोलन  पिछले 17 दिनों से  आंदोलनरत थे  ओबीसी एम्पलाइज ।।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image