रंगलाई प्रधानमंत्री की मुहिम: कोरोना के खिलाफ उत्तरकाशी की सड़के सूनी, लोग नदारद ।। चिरंजीव सेमवाल



उत्तरकाशी 22 मार्च l  दुनिया भर के 185 देश कोरोना महामारी के संक्रमण के गिरफ्त में हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा उत्तरकाशी  कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी तरह से  लॉकडाउन रहा है। यहां की दुकानें बंद,सड़कें सूनी, लोग नदारद रहे हैं।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने इस महामारी सेबचने के लिये  
 दो दिन पूर्व देश के नाम अपने संबोधन में रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया गया था। जो आज सुबह 7 बजे आरम्भ हो गया है। और पीएम मोदी का जनता कर्फ्यू अभियान  मैं पूरा उत्तरकाशी जुडा यहां के होटल व्यवसाय विभिन्न प्रतिष्ठानों कि शटरडॉउन रहे और यातायात पूरी तरह से बंद रहा है।
 उत्तरकाशी शहर, भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, बडकोट, पुरोला, मोरी  सहित उत्तरकाशी जनपद में पूरी तरह से  जनता कर्फ्यू का पालन हुआ  है। यहां 
 लोग अपने घरों से बहार नहीं  निकले । लोगों को आवाजाही पर रोक लगने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। उत्तरकाशी से जुड़े हुए दूरदराज के गांवों में भी लोग अपने घरों में लॉकडाउन हो चुके हैं।


इधर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि उत्तरकाशी में प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण तैयारियां की गई हैं। इसलिए जनता आज घर में ही रह कर प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग सोशल मीडिया पर अपील कर रहे है कि ‘जनता कर्फ्यू’ को दिन से सप्ताह में तब्दील करने की अपील कर रहे है l जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके। क्योकिं ये वायरस जल्दी से खत्म होने वाला नहीं है तो इसके बचाव के लिए फिलहाल इसकी जागरूकता ही बचाव है।


उधर  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण  एवं  गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व  विधायक विजयपाल सजवाण ने कोरोना से संक्रमित  होने के लिए  बचने के लिए  जिला मुख्यालय में  आइसोलेट  वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था  सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया  उन्होंने कहा है । कि  वैश्विक महामारी  के दौरान  पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है,  लेकिन  कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचने के लिए  जनपद उत्तरकाशी  जिला अस्पतालों की  स्थिति  सुधारने के लिए  सरकार को  उचित कदम उठाने की  जरूरत । वहीं बाड़ाहाट नगर पालिकाचेयरमैन रमेश सेमवाल  ने बताया कि शहर को स्वछता क्रमिक रविवार को भी उत्तरकाशी नगर को सैनेटाइज  हैं।  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणलोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना महामारी का इलाज संयम और जागरूकता है  l इसका बचाव ही आपकी सुरक्षा है वही लोग अब कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में अपने परिवार के साथ लॉकडाउन रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भारी राज्यों से सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में जा रखे हैं  लोग आज कल अपने गांव की ओर लौट रहे हैं ।उन्होंने उन से अपील की है कि बिना जांच-पड़ताल किए हुए सीधे अपने घरों में ना जाएं उन्होंने कहा यदि कोई ऐसा करता है तो  वे अपने रिश्तेदारों, परिजनों अपने क्षेत्र वासियों के  जान के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं।