उत्तराखंड जि. पं. स. संठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट का उत्तरकाशी मैं जोरदार स्वागत।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 1 मार्च ।
बीते सोमवार को हैदराबाद मैं शुरू हुए जिला पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के सम्मेलन के दौरान उत्तरकाशी जनपद के गाजणा क्षेत्र से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट को सर्वसम्मति से उत्तराखंड जिलापंचायत संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था।
रविवार को अपने गृह जनपद उत्तरकाशी पहुंचे श्री भट्ट का चिन्यालीसौड़ , डुंडा, मातली, ज्ञानसू, एवं जिला मुख्यलय स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ,जिला पंचात सदस्य प्रदीप कैंतुरा , पंचराम राणा राणा,विजय भट्ट प्रधान बागी, चतर सिंह ,ग्राम प्रधान मातली दीकप जोशी, ग्राम प्रधान , पवन सेमवाल, सुखदेव चौहान , नरेश सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे है।