उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,6 बिंदुओ पर हुई चर्चा।।चिरंजीव सेमवाल

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,6 बिंदुओ पर हुई चर्चा।।चिरंजीव सेमवाल



 
1 बिन्दु पर विस्तृत चर्चा की गई है


मीडिया से कोरोना वायरस से कैबिनेट ने सहयोग की अपील की


आने वाले समय मे 4 मेडिकल कॉलेज को आवश्यकता पड़ने पर कोरोना वायरस के लिए रिजर्व रखा जाएगा


जरूरर पड़ने पर 4 मेडीकल कालेज में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा


देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा,हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को रखा गया रिजर्व


आईआईपी और एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस की टेस्टिंग जल्द शरू होगी


प्रदेश के चारों मेडिकल कालेज में खाली पदों को भरने का अधिकारडिपार्टमेंट हेड को दिया गया


3 महीने के लिए जनपद के चिकित्सलयों में जिला अधिकारियों को तत्काल भरने के निर्देश कैबिनेट ने दिए है


मेडिकल कॉलेज में 479 सर्जन के पदों को भरने के लिए मंजूरी वित्त विभाग से दी


11 महीने के लिए भरे जाएंगे 4479 सर्जन के पद


जनता से कैबिनेट ने की अपील,लॉक डाउन का करें पालन


अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में 3 महीने का राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है


3 लाख श्रमिक जो श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन वाले श्रमिको के खाते में 1 हजार रुपये सरकार देगी


बड़े जिलों के जिला अधिकारियों के 2 – 2 करोड़ रुपये रिलीज किये जायेंगे


जबकि छोटे जिलों के डीएम को 1- 1 करोड़ रुपये रिलीज किये जायेंगे


डीएम अपने विवेक से उन लोगों की मदद 1 – 1 हजार रुपये की करेंगे जो न तो श्रम विभाग में श्रमिक का रजिस्ट्रेशन कराये हुए और न राशन कार्ड धारक है


गेंहू खरीद को कैबिनेट की मंजूरी


20 रुपये प्रति कुंतल प्रदेश सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी


 


 


 


 


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image