उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान 31तक लाॅकडाउन, जरूरी सामान पर रोक नही।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। कोरोना महामारी आपदा से उत्तराखंड में 31मार्च तक लॉक डाउन हो गया है। जनता कर्फ्यू के बीच उत्तराखंड सरकार ने बडा कदम ऊठाते यह निर्णय लिया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। उत्तराखंड में भी लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि है कोरोना के खिलाफ आज केे राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पूरे राज्य में 31 मार्च तक इस कर्फ्यू को बढ़ा दिया जाएगा।हालांकि मुख्यमंत्री ने यह साफ किया कि आवश्यक वस्तुएं जैसे कि खाना दवाइयां सभी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्रदेश में दो दिन की मॉनिटरिंग के बाद इसे लागू किया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी, गृह सचिव नितेश झा और डीजीपी अनिल रतूड़ी मौजूद रहे हैं।