उत्तराखंड से बड़ी खबर : सीएम त्रिवेंद्र रावत का बड़ा फैसला, लॉक डाउन के दौरान भारी राज्यों में फंसे हुए लोगों को  बड़ी राहत 31 मार्च को घर आने की छूट।। चिरंजीव सेमवाल

 


उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार देर सायं भारी राज्यों में फंसे हुए उत्तराखंड की लोगों के घर वापसी के लिए बड़ा फैसला लेते हुए हैं एलान किया है कि 31 मार्च को बाहरी लोगों को विशेष छूट देते हुए सभी फंसे हुए लोगों के घर वापसी होगी। मुख्यमंत्री श्री सिंह रावत ने कहा है कि आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए पूर्व की भांति 7:00 से 1:00 बजे दिन तक छूट रहेगी यथावत रहेगी।



मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का लॉक डाउन पर ब्यान।
आने वाले मंगलवार को परिवहन व्यवस्था को करेंगे सुचारू।


उत्तराखंड में फंसे लोग जा सकेंगे अपने गंतव्य की ओर ।
सुबह 7 बजे से शाम 8 तक बजे तक 13 घंटे की छूट।


बाकी सुबह से 7 बजे से 1 बजे तक जारी रहेगा पूर्व का ही प्लान।-सीएम त्रिवेंद्र


सिर्फ एक दिन के लिए की जा रही है व्यवस्था।


उत्तराखंड से लगे अन्य राज्यो के बॉर्डर तक लोगो को पहुचाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला।


31 मार्च मंगलवार को लोगो को लॉक डाउन से मिलेगी बड़ी राहत।


 


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image