उत्तराखंंड में किसी भी विद्यालय में फीस पर लगाई गई रोक।।
सचिव शिक्षा आर.मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किया रोक का आदेश।।
सरकार को कुछ स्कूलों की फीस के लिए मिल रही थी शिकायत
सरकारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के खुलने तक फीस ना लें।।
CBSE, ICSE सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों को मानना होगा आदेश।।
व्यक्तिगत रूप से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी की अपील
स्कूलों को वर्तमान संकट के हालात समझने को कहा मंत्री ने
महामारी के समय अभिभावकों पर फीस का दबाव ना बनाएं स्कूल। : शिक्षा मंत्री-।।
.