उत्तरकाशी: 2794 बाहरी राज्यों से आये लोगों की हुई स्क्रीनिंग,2769 लोगों को रखा 14 दिनों के क्वारेंटाइन में।।चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 29 मार्च। वैश्विक महामारी पुराना संक्रमण के बाद देश में चल रहा लॉक डाउन के बाद उत्तरकाशी जनपद की विभिन्न प्रांतों में रोजगार पर गए 2794 प्रवासियों की अबतक घर वाापसी हो चुकी है।
इनमें से 2769 लोगों को सुरक्षा कि लिहाज से 14 दिनों के क्वारेंटाइन में रखा गया है।
जिला चिकित्सालय वॉर रूम से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश भर से जनपद में आएं 328 स्थानीय व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। किसी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए ।एहतिहातन के रूप में 14 दिन तक सभी को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। अब तक जनपद में कुल 2794 सन्दिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।जिनमें 2769 संदिग्ध व्यक्ति , एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री की देख-रेख में होम क्वारेंटाइन में है।
सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिन 2794 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है उनमें से 18 ऐसे व्यक्ति है जिन्हें 14 दिन हो गए है उन्हें एहतियातन रूप से फिर से अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन में एहतियातन के रूप में 4 संदिग्ध तथा क्वारेंटाइन में 3 व्यक्ति को रखा गया है।