उत्तरकाशी : आंदोलन के समर्थन में उतरे कोषागार कर्मी, विभागों मैं छाया सन्नाटा।।
प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कर्मियों के हड़ताल से काम -काज ठप(चिरंजीव सेमवाल)
उत्तरकाशी,16 मार्च। 7 फरवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पदोन्नति में आरक्षण को लेकर के 16 वें दिन भी धरने पर बैठे जिले के कर्मचारी डटे रहे हैं । आज जिले के कोषागार कर्मियों ने भी ओबीसी एंप्लाइज कर्मचारियों के समर्थन में उतर गए हैं । लंबे समय से चल रहे आंदोलन से दूरस्थ गांव से आ रहे हैं लोगों को कार्यालयों से बैरंग लौटना पड़ रहा है ।
मंगलवार को उत्तरकाशी जनपद में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए सभी विभाग हड़ताली समर्थन में आ गए हैं। जिससे कि जिले की आवश्यक सेवाएं बिजली- पानी, स्वास्थ्य एवं ट्रेजी जैसे विभोगों के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। बता दे कि जनरल -ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सामान्य और ओबीसी कर्मचारी मंगलवार को 16 वे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे है। मार्च के महिने कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जिले के लगभग सभी विभागों में कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे दूरदराज से आ रहे प्रयासों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। अधिकारी और कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने का सीधा-सीधा असर आम जनमानस पर पढ़ रहा है। अपनी विभागीय कार्यों को करवाने के लिए जो लोग जिला मुख्यालय या फिर संबंधित विभाग में पहुंच रहे हैं, उन्हें बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है। जिसके कारण दूरदराज से आए ग्रामीणों को बहुत सी दिक्कतें हो रही है। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी की बात करें तो मुख्यालय में सभी विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिसके कारण मुख्यालय में होने वाले काम नहीं हो पा रहे हैं, हड़ताली कर्मियों ने पहले ही साफ कर दिया है। अपनी 1 सूत्री मांग सरकार नहीं मानती है, तो वह इसी तरह हड़ताल पर डटे रहेंगे। इतना तय है कि दोनों में से ही कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है। आने वाले समय में इन दोनों के बीच सुला होती नहीं दिखाई पड़ रही है। अब देखना होगा सरकार किस तरह से कोई बीच का रास्ता निकालती है वरना आने वाले दिनों में आमजन को और भी ज्यादा दिक्कतें होने वाली है। जिला कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी संगठन शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह राणा , अजय सिंह रावत, वही जिला कोषागार कर्मी विशाल मणि भट्ट ,अरविंद चौहान ,राकेश बलूनी ,सुनील सवाल ,राजेश रावत ,महावीर सिंह, शंभू प्रसाद ,द्वारिका प्रसाद,सरिता नौटियाल, नत्थी सिंह रावत ,सुमन देव थपलियाल, जयप्रकाश गौड़ रणवीर सिंह ,केदार सिंह आदि सैकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहे हैं।