उत्तरकाशी: अस्पताल मैं  प्रसव के दौरान जच्चा- बच्चा की मौत परिजनों ने काटा हंगामा।।           अस्पताल प्रशासन पर लगाए लापरवाही का आरोप,डीएम दिये जांच के निर्देश।।( चिरंजीव सेमवाल)

उत्तरकाशी: अस्पताल मैं  प्रसव के दौरान जच्चा- बच्चा की मौत परिजनों  काटा हंगामा।।   



       अस्पताल प्रशासन पर लगाए लापरवाही का आरोप,डीएम दिये जांच के निर्देश।।( चिरंजीव सेमवाल)


उत्तरकाशी,3 मार्च।  जिला महिला अस्पताल मेंं  प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई है।  परिजनों ने डॉक्टरों का घेराव कर आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला और बच्चे की मौत हुई है । इधर मामले को गंभीरता से लेते हुऐ डीएम डा. आशीष चौहान ने मामले की जांच बैठाने की बात कही है। 

बता दे कि गर्भवती के भाई मोहन कुमार ने बताया कि  चिन्यालीसौड़  निवासी सुनील कुमार पत्नी रूपा देवी 35 वर्ष को प्रसव पीड़ा हुई जिसे   4:00 बजे    जिला महिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती  किया था। लेकिन अस्पताल के डॉक्टर 8-9 बजे रात्रि तक नीचे ऊपर तीमारदारों को दौड़ आते रहे और मंगलवार को सुबह डॉक्टरों ने 8:00 बजे बिना जांच के ही ऑपरेशन करवा दिया। इसमें अहम सवाल यह भी उठता है कि जिला अस्पताल उत्तरकाशी में बिना एनेस्थीसिया डॉक्टर के कैसे ऑपरेशन हो रहा है। 

यूं तो जिले में पहले ही  डॉक्टरों की भारी कमी है जिस कारण डॉक्टरों के पास मरीज की संख्या ज्यादा रहती है जिस कारण आए दिन अस्पतालों में हादसे हो रहे हैं ,लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारणों से अस्पतालों में मरने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जो सरकार के लिए एक सोचनीय विषय है। इधर उक्त मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉक्टर एस डी सकलानी, सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि परिजनों ने गर्भवती को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट करने में देरी कर दी उन्होंने बताया कि गर्भवती के बच्चा का सर फंसा हुआ था जिस का ऑपरेशन भी किया गया था लेकिन गर्भवती के ह्रदय गति रुकने से मौत हुई है गर्भवती को बचाने के लिए पूरे अस्पताल प्रशासन में भरपूर प्रयास किए हैं ।

 

-