उत्तरकाशी: डीएम का ऐलान किसानों व बागवानों को लॉग डाउन के दौरान आने-  जाने की छुट,।। चिरंजीव सेमवाल    

 


    उत्तरकाशी।  लॉग डाउन के दौरान जनपद के किसानों व बागवानों को बड़ी राहत देते हुए जिला मजिस्ट्रेट डॉ आशीष चौहान ने कृषकों, कृषि श्रमिकों प्रयुक्त वाहनों को लॉक डाउन अवधि में छूट देने का ऐलान कर दिया  है। 


 शनिवार को डीएम ने पूर्व में जारी आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए कृषि कार्य करने वाले कृषकों एवं कृषि श्रमिकों,फार्म मशीनरी बैंक से संबंधित कृषकों, हल्दी एवं अदरक की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले श्रमिकों, मौनपालको के मौनवंशों के माइग्रेशन तथा मशरूम उत्पादन की बिक्री में लोडिंग अनलोडिंग में प्रयुक्त होने वाले वाहनों एवं श्रमिकों,तथा उद्यान सचल दल केन्द्रों, राजकीय उद्यानों में अनिवार्य औद्यानिक क्रियाकलापों के संचालन हेतु विभागीय कार्मिकों/ श्रमिकों को तथा प्रयुक्त होने वाले वाहनों को छूट प्रदान की गई है।