उत्तरकाशी: जिला पंचायत कार्यालय नया लुक में,अध्यक्ष बिजल्वाण ने की नई नजीर पेश वयोवृद्ध चतुुर्थ श्रेणी कर्मी से करवा उद्घाटन ।।
(चिरंजीव सेमवाल)
उत्तरकाशी,3मार्च। जिला पंचायत कार्यालय अब नये लुक यानि मिनी सचिवालय लगने लगा है। बीते डेढ माह से कार्यालय के सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा था। कार्यालय का उद्घाटन पूजा -अर्चना कर विधित मंत्रोच्चारण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने एक नई नजीर पेश कर अपने अधिनीस्त वयोवृद्ध चतुुर्थ श्रेणी कर्मी प्रताप चौहान के हाथों से फीता कटवाकर कार्यालय का विधिवत संचालन शुरू किया ।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण ने बताया कि जिला पंचायत का कार्यालय देखर मेरे मन मैं पिछले वर्षों से पीडा थी यहां कर्मियों व फरियादियों के लिए प्रतीक्षालय के लिए बैठने की दो कुर्सियां तक नहीं थी। जिसे अध्यक्ष पद भार ग्रहण करते ही शुभारंभ किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता का भी संदेश दिया।
इस दौरान गाजणा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट के जिला पंचात सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्री भट्ट का नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेश स्तर पर जिला पंचायत सदस्यों, कर्मियों के जो भी कार्य होगेंं उनके लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश कुमार डंडरियाल , जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी संजय कुमार,
जिला पंचायत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप भट्ट, जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार ,सुंदरलाल मटवाण, श्रीमती रविंद्र देवी, मधु , शशि कुमाई ,सरिता चौहान प्रदीप कैंतुरा ,मनीष राणा, युज़ बिंदर परमार, अरविंद लाल वही, आदि मौजूद रहे है।