उत्तरकाशी : जिले की सीमाएं बंद, आवश्यक सेवा रहेगी जारी ।। लाॅकडाउन के दौरान  भय का वातावरण न बनायें : डीएम 

 


उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में कोरोना वायरस बचाव संबंधी संबंधित विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली
 उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस बचाव संबंधी कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए उच्च स्तरीय आदेशों का पालन करते हुए अपने कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करें  |


लाॅकडाउन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आम जनमानस में भय का वातावरण कतई न बनने दिया जाए लोगों को मालूम होना चाहिए कि वैश्विक अनुभव के आधार पर इस प्रकार की आपत्ति स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सामाजिक दूरी का सिद्धांत सबसे अधिक प्रभावी उपाय है जनता को यह बताना भी आवश्यक है कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम जन स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है तथा संक्रमण पर काबू पाने के लिए समस्त नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है जनता कर्फ्यू के दौरान आम जनमानस अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर कोरोना संक्रमण को दूर करने में अहम भूमिका निभाये  |


लॉक डाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा प्रभावी नियंत्रण के कार्यों से संबंधित निजी इकाइयों संस्थान को इस दौरान कार्य करने की अनुमति रहेगी दैनिक उपयोग की वस्तुएं खाद्यान्न, दवाई, पेट्रोल, डीजल, की दुकान तथा अस्पताल अनिवार्य  खुले रहेंगे किसी भी प्रकार की सार्वजनिक यातायात की सुविधा नहीं उपलब्ध हो पाएगी केवल अस्पताल आने-जाने के लिए यातायात का साधन उपयोग में लिया जा सकेगा सभी दुकाने वाणिज्यिक प्रतिष्ठान कार्यालय, फैक्ट्री, वर्कशॉप, गोदाम इत्यादि कार्यशील नहीं रहेंगे लाॅक डाउन अवधि में जिले के  सीमा पूर्णतया बंद रहेगी आवश्यक सामग्री सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही जिले में  प्रवेश की अनुमति रहेगी ऐसे सभी यात्री जो विदेश अथवा अन्य प्रांतों से जिले  में आए हैं वह अपने घर पर ही क्वारन्टाइन स्थिति में रहेंगे जिस हेतु स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी हेतु निर्देश दिए गए हैं लॉक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था से संबंधित प्रतिष्ठान पुलिस, चिकित्सा स्वास्थ्य, अर्बन स्थानीय निकाय, दमकल, बिजली-पानी, बैंक एटीएम, पोस्टल, टेलीकॉम, पेट्रोल पंप, एलपीजी, दवाइयों इत्यादि सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे यदि कोई भी व्यक्ति इसका  उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक राजेंद्र सिंह चौहान, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।