उत्तरकाशी: कोरोना का संदिग्ध पीड़ित मामला संदिग्ध लक्षण मिले, ऐम्सकिया रेफर।।  चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी में कोरोना का संदिग्ध पीड़ित मामला।।
32 वर्षीय युवक पर कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिले।। 
हाल ही मे कीनिया से लौटा है 32 वर्षीय युवक।।  चिकित्सकों ने युवक को AIIMS रैफर किया।।
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के गोरूण गांव का रहने वाला है युवक।।।


क्या है पूरा मामला:_ 


कीनिया में होटल व्यवसाय से जुड़े गोरण निवासी  को घर आने के बाद बुखार जुखाम की शिकायत होने पर प्राइवेट डा o से दवा लेने गया ।Dr. द्वारा पुलिस को सूचना दी जिसे तत्काल chc  chinyalisour ले गए ।डाक्टरों द्वारा जांच हेतु  एम्स अस्पताल को भेजने की तैयारी की जा रही है।गौरतलब है कि गोरान निवासी का दिल्ली में जांच के बाद रिपोर्ट में कोरोना के सिमटम्स  नहीं थे  इसकी रिपोर्ट उनके पास नहीं थी इस को लेकर संदिग्ध माना जा रहा है।
कल 17 मार्च को रात्रि 2:30 बजे कीनिया से दिल्ली एयर पोर्ट पर पहुँचा वहाँ से बस से ऋषिकेश एवं कल दिन में ऋषिकेश से बस संख्या UK14PA 0577 से चिन्यालीसौड पहुँचा। चिन्यालीसौड में हवाई पट्टी के पास सोहन लाल के मकान पर अपने बच्चों के लिए कमरा लिया हुआ है परंतु बच्चों की छुट्टी होने के कारण बच्चे अपने गाँव गये हुए थे जिस कारण चाबी न होने के कारण उक्त द्वारा कमरे का ताला तोड़ कर रात को किराए के कमरे पर रुका। सुबह ख़ासी जुकाम की शिकायत होने पर स्थानीय क्लिनिक पर डॉक्टर को दिखाया। क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा जाँच हेतु सीएचसी चिन्यालीसौड भेजा गया। जहाँ पर डॉक्टरो द्वारा एतिहात के लिए आयसोलेसन में रखा गया। सर्दी जुकाम, बुखार एवं गले में खरास के कारण डॉक्टरो द्वारा उसे उपचार एवं जाँच हेतु ऐमस ऋषिकेश भेजा जा रहा है।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image