उत्तरकाशी मैं  मिला  कोरोना का संदिग्ध व्यक्ति,प्रशासन मैं मचा हड़कंप।।    चिकित्सकों ने दी 14 दिनों तक क्वारोन्टाइन में रहने की सलाह।। चिरंजीव सेमवाल
   उत्तरकाशी मैं  मिला  कोरोना का संदिग्ध व्यक्ति,प्रशासन मैं मचा हड़कंप।।

   चिकित्सकों ने दी 14 दिनों तक क्वारोन्टाइन में रहने की सलाह।। चिरंजीव सेमवाल

 

 

उत्तरकाशी ,22 मार्च ।

उत्तरकाशी लदाड़ी एनआईएम बैंड के समीप बाहरी राज्य से आये संदिग्ध व्यक्ति की भनक लगते ही  आपदा कंट्रोल रूम मैं हड़कंप मचगया। आनन -फानन मैं   जिला चिकित्सालय में स्थापित वार रूम को  वार रूम  तत्काल लदाड़ी के लिए रिस्पांस टीम भेजी गई। रिस्पांस टीम ने जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन/क्वारोन्टाइन में लाने के लिये  एम्बुलेंस की मदद ली । संदिग्ध व्यक्ति को क्वारोन्टाइन/आईसोलेशन वार्ड लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की स्क्रीनिंग की गई तथा लक्षण नहीं पाये जाने पर उन्हें 14 दिन तक होम क्वरोन्टाइन में रहने की सलाह दी गई। 

घबराईयें नहीं यह एक मॉक अभ्यास का हिस्सा है।

रविवार को जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य महकमें के  कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम की तैयारियों को लेकर मॉक अभ्यास किया गया।

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम व जिला चिकित्सालय में लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्ति के आने पर आईसोलेशन व क्वारोन्टाइन में क्या-क्या प्रोटोकॉल अनुपालन किये जाने है, तथा किस तरीके से सावधानियां रखी जानी है इन सब तैयारियों का मॉक अभ्यास किया गया। साथ ही आइसोलेशन वार्ड में वायोलोजिस्ट द्वारा किस प्रकार से संदिग्ध का सेंपल लिया जाना है उन सभी तैयारियों को भी परखा गया। मॉक अभ्यास में मेडिकल टीम को सीखने का अवसर मिला है जहां कोई कमी रह गई, उसे ठीक करने के निर्देश स्वास्थ्य महकमें को दिए गए है। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला आपात कालीन परिचालन केंद्र में मेडिकल टीम की जरूरी बैठक ली।

 

मॉक अभ्यास में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,सीएमओ डा.डीपी जोशी,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी,चतर चौहान, एसीएमओ सीएस रावत,डा.सुजाता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित मेडिकल टीम मौजूद थी