उत्तरकाशी : प्रधान संगठन मैं दो फाड़ , दो माह की वेतन रिलीफ फंड मैं देने से दूसरे गुट के प्रधानों ने उठाये सवाल।।
उत्तरकाशी। कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित दुनिया भर के देशों में महामारी का रूप ले लिया है। यहां प्रकोप धीरे- धीरे शहर से लेकर गांव तक पहुंच रहा है। इस वैश्विक महामारी के दौरान कर्मचारी ,सामाजिक कार्यकर्ता सरकर को मदद मैं करने में हाथ बढ़ा रहे हैं । बीते शुक्रवार को उत्तरकाशी के एक गुट के प्रधान संगठन के अध्यक्ष जिलाधिकारी
डा.आशीष चौहान को जिले के प्रधानों की तरफ से संगठन की तरफ से अपनी दो माह की मानदेय सभी प्रधानों का मिलाकर 1524000 (पंद्रह लाख चौबीस हजार रुपये) कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देने का प्रस्ताव दिया है। । इसकी भनक दूसरे गुट को लगते ही आग बबूला हो गए।
वीरपुर प्रधान व विकास खंड डुंडा की प्रधान संगठन की अध्यक्ष सुनीता नेगी का आरोप है की पहले तो मनेरी प्रधान प्रताप रावत जिला प्रधान के अध्यक्ष नहीं है।
तो उन्होंने किस आधार पर यह निर्णय लिया की वो सारे जिले के प्रधानों का दो महीने का मानदेय जिले मे कोरोना पीड़ितों को देंगे ।
इसलिए सारे प्रधान संगठनो ने इसका पुरजोर विरोध किया ၊
इसमें डुंडा ब्लॉक. नौगांव ब्लॉक व चिन्यालीसोड ब्लॉक ने मनेरी प्रधान प्रताप रावत का विरोध किया ।
प्रधान संगठनों का कहना है कि ज़ब भी जिले को जरूरत होगी हम स्वयं अपना मानदेय जिला प्रसासन (डीएम उत्तरकाशी )के खाते मे डाल देंगे ।
उन्होंने साफ शब्दों में का है की प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष ने हमसे कोई वार्ता नहीं हुई है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कौन होते हैं पूरे जिले के प्रधानों के निर्णय लेने वाले ।