उत्तरकाशी: राज्य आंदोलनकारियों  की मुहिम  जनता कर्फ्यू का करे पालन,   होटल व्यवसायियों का ऐलान, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी होटल।।(चिरंजीव सेमवाल)

 


उत्तरकाशी: राज्य आंदोलनकारियों  की मुहिम  जनता कर्फ्यू का करे पालन,   होटल व्यवसायियों का ऐलान, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी होटल।।(चिरंजीव सेमवाल)


उत्तरकाशी। राज्य आंदोलनकारियों के प्रदेश अध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कोरोना वायरल के रोकथाम के लिए  ब्रह्मखाल में एक बैठक बुलाई जिसमें 22 मार्च रविवार को देश की प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जनता कर्फ्यू सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की। बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने अपने वक्तव्य रखते हुए कहां की पुराना एक बेस्ट पिक पूरी दुनिया के लिए एक खतरनाक संक्रामक रोग है इसकी रोकथाम  के लिए जनजागरूकता ,सतर्कता एवं संयम जरूरी है। इस दौरान बासुदेव नौटियाल, पूर्ण सिंह ,उत्तम सिंह ,मुकुल सिंह ,रामचंद्र नौटियाल, मदन रावत, गिरीश रावत, मौजूद थे ।उधर कोरोना वायरल  को लेकर के होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मटूरा ने एक आवश्यक बैठक बुलाकर होटल व्यवसाय से कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा उठाया जा रहे क़दमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए तभी इस घातक बीमारी से लड़ाई जीता जा सकती है। श्री मटूरा ने बताया कि होटल  व्यवसायियों ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च तक उत्तरकाशी के सभी होटल व्यवसाय अपने होटलों को पर्यटकों के लिए बंद रखेंगे । उन्होंने बताया कि  स्वास्थ्य हित से बैढ़कर आर्थिक हित नहीं होता है । इस मौके पर मेजर आर.एस जमनाल,  अजय पुरी, दीपेंद्र पवार ,प्रकाश बद्री, सुभाष ,आदि होटल व्यवसाई मौजूद रहे हैं।