उत्तरकाशी, 25 मार्च। उत्तरकाशी के पति-पत्नी अध्यापकों ने कोरोना से लड़ने के लिए अपनी एक-एक महीने की वेतन देने का ऐलान कर समाज में एक नई नजीर पेश की है । देश के संकट के दौरान यह सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ,यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत एवं बड़कोट महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजयपाल रावत ने दोनों पति-पत्नी शिक्षकों की इस कदम की सराहना करते हुए समाज के लिए एक अनूठी मिसाल बताया।
कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक रूप से यह पति- पत्नी सबसे पहले आगे आकर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपना एक माह का वेतन देने का ऐलान किया है। राजेन्द्र सिंह असवाल राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल मैं प्राचार्य है । उनकी पत्नी श्रीमती कुलवंती असवाल प्राथमिक विद्यालय नौगांव की प्रधानाचार्य है।
बता दे कि 1991 मैं उत्तरकाशी के विनाशकारी भूकंप के दौरन राहत में भी श्री असवाल का कार्य सराहनीय था।