उतरकाशी ,12अप्रैल। लॉकडाउन के उल्लघंन के साथ-साथ अवैध कच्ची शराब की तस्करी करनी एक महिला को भारी पड गई। डुंडा पुलिस ने महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये पूरे देशभर लॉकडाउन है । लेकिन लॉकडाउन का उल्लघंन कर अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों की भी कमी नहीं । रविवार को डुण्डा थाना एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता को रा0 इ0 कॉलेज वीरपुर डुण्डा के आगे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के विरुद्ध चौकी डुण्डा पर धारा 60(1) आबकारी अधिनियम,188 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बरामदगी /गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी डुण्डा, कानि0 नवीन कवि, कानि0 पंचम सिंह. म0कानि0 कविता शामिल थी।
बताते दे कि लंबे समय से पुलिस प्रशासन के पास व उच्च अधिकारियों के पास जनता व ग्राम प्रधान बीरपुर व अन्य प्रधानों ने शिकायत की थी की कुछ लोगों ने जब से अंग्रेजी शराब की दुकान बंद हुई है। तब से वीरपुर की कच्ची शराब आस-पास के गांव में बिक रही है। चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने बताया की जिस पर संज्ञान लेते हुए डुंडा पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया गया और और कच्ची बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी की। जिसके फलस्वरूप एक महिला को अवैध कच्ची शराब बेचते हुए कॉल लॉग डाउन का उल्लंघन करते हुए उसके विरोध चौकी डुन्डा में धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम, 188 भादवि व 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अवैध कच्ची शराब की तस्करी व लॉकडाउन के उल्लंघन मैं महिला गिरफ्तार।। चिरंजीव सेमवाल