उत्तरकाशी। भारत में ‘कोरोना-वायरस’ से संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। अब देश में 2547 कोरोना पॉजिटिव हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी हैैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और दिल्ली हैं, जहां संक्रमित मरीजों का तिहरा शतक बना चुका है। उसके पीछे चल रहे केरला भी कोरोना पॉजिटिव मामलों का तिहरा शतक बनाने को तैयार हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 478 पॉजिटिव मामले सामने आए। उधर, तबलीगी मरकज के निकाले गए 647 जमाती वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
देश में जानलेवा (Covid-19) वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन उछाल आ रहा है। देखते ही देखते वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2547 हो गया है। अभी तक देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडू, दिल्ली और केरला राज्य में रजिस्टर हुए हैं। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, तेलंगाना और राजस्थान राज्य पॉजिटिव केस के मामलों में शतक बना चुके हैं। उत्तराखंड में एक साथ 6 जमातियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तादाद बढ़कर 16 हो गई।
इस कड़ी में दिल्ली में छ्लांग मार रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या तबलीगी मरकज के जमातियों का खासा हिस्सा है। भारत में बीते 24 घंटे में Covid-19 वायरस के संक्रमण के 478 नए मामले रजिस्टर हुए। हर दिन बढ़ रही रफ्तार सबके माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा रही है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने सख्ती के साथ राज्यों और जिलों की सीमाएं सील करने के निर्देश दिए। लेकिन Good News ये है कि कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित 162 लोग अस्पतालों में इलाज के बाद डिस्चार्ज होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
इस महामारी से देश में अब तक 62 लोगों की मौत होने के साथ ही आंकड़े का अर्ध शतक बन चुका है। उधर, कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर भारतीय सेना में सतर्कता बरती जा रही है। इस कड़ी में कुछेक अफसरों को भी एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में रखने की खबर सामने आई। इस कड़ी में राजस्थान से छुट्टियां बीताकर उत्तराखंड में ड्यूटी पर पहुंचे एक सैनिक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसे देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ौत्तरी
10 से बढ़कर 16 हुई कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या
आज 1 उधमसिंहनगर और 5 देहरादून में नए मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई
आजतक की रिपोर्ट से 11 देहरादून में, 4 उधमसिंहनगर में और 1 पौड़ी में पॉज़िटिव
हालांकि इनमें से 2 मरीज़ों को इलाज के बाद छुट्टी भी दी जा चुकी है।