ब्रेकिंग न्यूज़::-  उत्तरकाशी:  लॉक डाउन का उल्लंघन इन्द्रा कॉलोनी में पढ रहे थे नमाज, पुलिस ने किया दस लोंगो को गिरफ्तार।।चिरंजीव सेमवाल

ब्रेकिंग न्यूज़::-  उत्तरकाशी:  लॉक डाउन का उल्लंघन इन्द्रा कॉलोनी में पढ रहे थे नमाज, पुलिस ने किया दस लोंगो को गिरफ्तार।।चिरंजीव सेमवाल



उत्तरकाशी लॉक डाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा 
, पुलिस ने दस लोंगो को किया गिरफ्तार ।।


उत्तरकाशी  वर्णावत पर्वत की तलहटी पर इन्द्रा कॉलोनी में कश्मीरा नाम के व्यक्ति के घर पर 10 लोग नमाज पढ़ रहे थे मौके पर पुलिस ने मारा छापा ।।


उत्तरकाशी पुलिस ने 10 लोगों को Ipc --188 , 269,270 आई पी सी 51 B आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया । ।


 


*लॉकडाउन/होम क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लघंन करने पर उत्तरकाशी पुलिस ने अलग अलग थानों में किये 03 अभियोग पंजीकृत*


कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है जिसके अन्तर्गत जनपद में धारा 144 सी0आर0पी0सी0 भी लागू की गई है,तथा बाहर से आये हुये कुछ लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत होम क्वारेंटाइन किया गया है,समय समय पर शासन-प्रशासन द्वारा इनको चैक भी किया जा रहा है।
आज 03/04/2020 को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर *इन्द्रा कॉलोनी में लॉकडाउन/धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर 10 लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी* में *धारा 188/269/270 भादवि व 51 (बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत* किया गया है।


*1*-कश्मीरा पुत्र सईद अहमद निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष
*2*-साजीद पुत्र कल्लू निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष
*3*-सदाकन अली पुत्र रहानुल अली निवाली पाटूचहपर बथना पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष
*4*-राशिद अहमद पुत्र मो0 इस्मामुद्दीन निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष 
*5*-शहजाद अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम फतुआ थाना बेतिया जनपद बेतिया बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 18 वर्ष 
*6*-शोयब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम फतुआ बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष  
*7*-इमामद्दीन आलम पुत्र रमजान अली निवासी ग्राम सराया खास पूर्वी चम्पारण बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष  
*8*-मोनू पुत्र कालू मिस्त्री निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष
*9*-रहमत अंसारी पुत्र अबसान अली निवासी ग्राम झाकरा थाना जगदीशपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष  
*10*-दरोगा अंसारी पुत्र मुस्तकीन अंसारी निवासी जगीरांह थाना मजोलिया जनपद बेतिया बिहार हाल निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष


इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर *विजय सिंह असवाल पुत्र स्व0 कमल सिंह निवासी असवाल* भवन नियर एल0आई0सी0 ऑफिस जोशियाड़ा उत्तरकाशी के विरुध्द लॉकडाउन के दौरान धारा 144 crpc के अन्तर्गत प्रशासन/लोकसेवक के आदेशों का उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में *धारा 188 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत किया गया।
तथा कोतवाली मनेरी पर राजस्व उ0नि0 गजोली की तहरीर के आधार पर मुम्बई से अपने घर ग्राम गजोली लौटे *संजय सिंह पुत्र नत्थी सिंह* के विरुद्ध लॉकडाउन एवं क्वारेंटाइन का पालन न करने पर *थाना मनेरी*  में *धारा 188/269/270 भादवि व 51 (बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम* में अभियोग पंजीकृत किया गया है।