चिन्यालीसौड़ के 51लोगों  द्धारा  होम क्वारेंटाइन का पालन न करने पर पुलिस अधीक्षक को भेजी कार्यवाही  की संस्तुति के लिये।।जिले मैं 72 को वार्ड मैं क्वारेंटाइन : 29 संदिग्ध को  मैं रखा एहतियातन मैं,10 सेम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी।।चिरंजीव सेमवाल

 


    उत्तरकाशी,। जिले मैं  गृह संगरोधन (होम क्वारेंटाइन) का अनुपालन नहीं करने वाले  51 लोगों  के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम,महामारी अधिनियम के तहत  कार्यवाही  की संस्तुति पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। 
      उक्त   जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर चतर चौहान ने बताया कि जनपद में बाहर से आए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में कोविड मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य टीम द्वारा निरीक्षण करने पर ये व्यक्ति होम क्वारेंटाइन का अनुपालन करते हुए नही पाए गए। जिससे तहसील चिन्यालीसौड़ में करीब 51व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति भेजी है।          
   इधर सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने बताया कि अब तक जिन 4974 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है उनमें से 2739 ऐसे व्यक्ति है जिन्हें 14 दिन हो गए है तथा एहतियातन रूप से  फिर से अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। इसके अलावा चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में एहतियातन के रूप में 29 संदिग्ध तथा क्वारेंटाइन वार्ड में भी 72 व्यक्तियों को रखे गए है। 
 जनपद से आज जांच हेतु कोई सैंपल नही भेजे गए है। पूर्व में भेजे गए 10 सेम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है । 


        


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image