धनारी के ग्रामीणों ने  गांव से खदेड़ा गुर्जरों  और बकरी पलकों को।।  कोरोना वायरस के डर से गांव के युवा गांव के रास्तों पर बैरिकेटस लगाकर दे रहे हैं पहरा।। चिरंजीव सेमवाल
 

 

 

उत्तरकाशी,।  लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वालों को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र की  ड्रोन से निगरानी शुरू कर दिए हैं ।  वही जिले के धनारी पट्टी के ग्रामीणों ने की सुरक्षा गांव के युवाओं ने अपने कंधों पर ले ली है ।  ग्रामीणों ने बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने को बैरिकेट्स लगाकर  पहरा दे रहे है ।  गुरुवार को उत्तरकाशी डुंडा ब्लाक के देविधार - धनारी इलाके में मैदानी इलाकों से सैकड़ों मवेशियों के साथ आये भेड़ -बकरी पालक व वन गुज्जर पहुंचे तो 

आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल ग्रामीणों ने वन   गुर्जरों  और बकरी पलकों को गांव से खदेड़ा।

बता दे कि मैदानी इलाकों से हर साल 6 महीने पहाड़ी इलाकों में अपने मवेशियों को लेकर  वन गुर्जर आते हैं।

  गांव की सुरक्षा के लिये लोग पुलिस के सहयोग से  ले रहे और गांव में आने-जाने वालों पर संदिग्ध नए लोगों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं के युवा ।